अमरावती, 24 जनवरी (भाषा) ए. हरि हरनाधा शर्मा और वाई. लक्ष्मण राव ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश धीरज सिंह ठाकुर ने नए अतिरिक्त न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में नियुक्त दो नए अतिरिक्त न्यायाधीशों ने शुक्रवार को शपथ ली। उनकी नियुक्ति के साथ ही उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 30 हो गई है।’’
हाल में भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने भारत सरकार से शर्मा और राव को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, महाधिवक्ता डी. श्रीनिवास और अन्य लोग शामिल हुए।
भाषा
सुरभि पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)