बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 07:39 PM IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से संबंधित मामले में बृहस्पतिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर के कर्वेनगर इलाके के निवासी आदित्य गुलनकर (22) और रफीक नियाज शेख (22) को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि वे कथित साजिशकर्ताओं में से एक प्रवीण लोनकर और एक अन्य आरोपी रूपेश मोहोल के संपर्क में थे।

उन्होंने बताया कि लोनकर और मोहोल (जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं) ने कथित तौर पर गुलनकर और शेख को गोला-बारूद के साथ नौ एमएम की पिस्तौल सौंपी थी, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया जाना था।

जांच के दौरान पिस्तौल बरामद कर ली गई, जबकि गोला-बारूद का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश