मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार को बांद्रा स्थित एक अदालत कक्ष में पेश किये जाने के बाद अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए।
इस मामले से संबंधित असामान्य स्थिति के कारण उस मजिस्ट्रेट को इसमें बीचबचाव करना पड़ा जिनके सामने आरोपी को पेश किया गया था। मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को मिलकर आरोपी की पैरवी करने का सुझाव दिया।
इससे पहले दिन में पुलिस ने मीडिया को बताया था कि कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक बांग्लादेशी नागरिक है, जिसे ठाणे शहर से पकड़ा गया था। उस पर चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सैफ के घर में अवैध रूप से घुसने का आरोप है।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शहजाद को दोपहर में बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया।
अदालत ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है, जिसका जवाब शहजाद ने नहीं में दिया। फिर उसे अदालत कक्ष के पिछले हिस्से में आरोपियों के लिए बने कठघरे में ले जाया गया। एक वकील आरोपी की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया।
हालांकि, वकालतनामे पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले तब नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब एक अन्य वकील आरोपी के कठघरे में घुस गया और वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर ले लिए, जिससे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि कथित हमलावर की ओर से कौन पेश होगा।
स्थिति को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘आप दोनों पेश हो सकते हैं,’’ जिससे ध्यान एक बार फिर हिरासत कार्यवाही पर वापस आ गया। दोनों वकील इससे सहमत हो गए।
इसके बाद अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले, पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान की इमारत के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उससे मिलते-जुलते कई लोगों को हिरासत में लिया था।
भाषा अमित नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ पर हमले के आरोपी को पांच दिन की पुलिस…
2 hours agoसैफ पर हमले का आरोपी घटना के बाद बांद्रा बस…
2 hours agoसैफ पर हमला मामले का आरोपी बांद्रा बस स्टॉप पर…
2 hours agoखुश हूं कि सैफ ठीक हो रहे हैं : सोहा…
2 hours ago