आंध्र प्रदेश में पटाखा निर्माण इकाई पर बिजली गिरने से लगी आग में दो लोगों की मौत |

आंध्र प्रदेश में पटाखा निर्माण इकाई पर बिजली गिरने से लगी आग में दो लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पटाखा निर्माण इकाई पर बिजली गिरने से लगी आग में दो लोगों की मौत

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : October 30, 2024/9:42 pm IST

अमरावती, 30 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एक गांव में बुधवार को पटाखा निर्माण इकाई पर आकाशीय बिजली गिरने और उसके बाद आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जिले के सूर्यारुपलेम गांव के बाहरी इलाके में स्थित पटाखा निर्माण इकाई पर बिजली गिर गई, जिसके बाद वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

पुलिस उपायुक्त (कोव्वुरु) जी देवकुमार के अनुसार, इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)