मुंबई में बंदरों के हमले में दो लोग घायल |

मुंबई में बंदरों के हमले में दो लोग घायल

मुंबई में बंदरों के हमले में दो लोग घायल

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 12:56 PM IST, Published Date : November 27, 2024/12:56 pm IST

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर एक रेलवे कर्मचारी और महालक्ष्मी क्षेत्र में एक ‘हाउसिंग सोसायटी’ में रहने वाला एक बच्चा बुधवार को बंदरों के हमले में घायल हो गए, जिसके बाद वन्यजीव बचाव दल ने बंदरों को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की खबर मिलने के बाद वन कर्मियों और ‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के बचाव दल के सदस्यों ने दोनों क्षेत्रों का दौरा किया तथा बंदरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के बाद उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी और उनका पुनर्वास किया जाएगा।

प्राधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे बंदरों को खाना न खिलाएं, उनका पीछा न करें, उन्हें न छेड़ें और न ही उन्हें चिढ़ाएं या उकसाएं।

उन्होंने छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को ऐसे क्षेत्रों में अकेले न जाने की भी सलाह दी है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)