ठाणे के कपड़ा व्यापारी से 47 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों पर मामला दर्ज |

ठाणे के कपड़ा व्यापारी से 47 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों पर मामला दर्ज

ठाणे के कपड़ा व्यापारी से 47 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  August 30, 2024 / 03:11 PM IST, Published Date : August 30, 2024/3:11 pm IST

ठाणे, 30 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 45 वर्षीय कपड़ा व्यापारी से 47 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दूसरे राज्य के दो कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान गुजरात के भवरलाल प्रजापति और राजस्थान के मुकेश कुमार जायसवाल के रूप में हुई है।

महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी शिकायतकर्ता ने पिछले साल अप्रैल से जून के बीच व्यापारियों को 47 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कपड़े की आपूर्ति की थी, लेकिन दोनों ने उसे खरीदे गए कपड़े के बदले में भुगतान नहीं किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से भुगतान नहीं प्राप्त होने पर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा कि व्यापारी ने अपनी शिकायत में एक ‘एजेंट’ का भी नाम लिया, लेकिन उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

भाषा योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)