ठाणे में ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत; नाबालिग चालक हिरासत में |

ठाणे में ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत; नाबालिग चालक हिरासत में

ठाणे में ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत; नाबालिग चालक हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 01:05 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 1:05 pm IST

ठाणे (महाराष्ट्र), 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार को दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक मेट्रो निर्माण स्थल पर एक गड्ढे में गिर गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चलाने वाले 15 वर्षीय नाबालिग चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना शहर के मुख्य घोड़बंदर रोड पर सूरज वाटर पार्क के पास देर रात ढाई बजे हुई और इस मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी और फिर मेट्रो निर्माण स्थल पर एक गड्ढे में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ऑटोरिक्शा में सवार स्थानीय निवासी जितेन्द्र मोहन कांबले (31) घायल हो गए और उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दूसरे ऑटोरिक्शा में सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है।

उन्होंने बताया कि कासरवडावली पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

यातायात पुलिस ने बाद में एक टोइंग वाहन (अन्य वाहन या वस्तु को खींचकर ले जाने वाला ट्रक या भारी वाहन) की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और ऑटो-रिक्शा को हटाया और सड़क पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers