नासिक में गोली चलाने के परीक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत |

नासिक में गोली चलाने के परीक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत

नासिक में गोली चलाने के परीक्षण के दौरान दो अग्निवीरों की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 04:13 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 4:13 pm IST

नासिक, 11 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में परीक्षण के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने के कारण दो अग्निवीरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर नासिक रोड इलाके में ‘आर्टिलरी सेंटर’ में हुई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट में अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह (20) और सैफत शिट (21) की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers