पश्चिम रेलवे की घोलवाड़-दहानू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं |

पश्चिम रेलवे की घोलवाड़-दहानू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं

पश्चिम रेलवे की घोलवाड़-दहानू लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 12:39 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 12:39 pm IST

पालघर, 10 जनवरी (भाषा) पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र के पालघर जिले में घोलवाड़ और दहानू के बीच अप लाइन पर ट्रेन सेवाएं लगभग दो घंटे तक बाधित रहीं।

यह खराबी सुबह 6:38 बजे हुई और इस दौरान कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बिजली देने के लिए आवश्यक ओवरहेड उपकरण में तकनीकी समस्या के कारण अप लाइन पर परिचालन रुक गया।

सीपीआरओ ने कहा, “हमारी टीम खराबी को ठीक करने और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जुट गईं। सुबह 8:30 बजे तक सेवाएं बहाल कर दी गईं और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो गई।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers