पालघर, 10 जनवरी (भाषा) पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र के पालघर जिले में घोलवाड़ और दहानू के बीच अप लाइन पर ट्रेन सेवाएं लगभग दो घंटे तक बाधित रहीं।
यह खराबी सुबह 6:38 बजे हुई और इस दौरान कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं।
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रेनों को बिजली देने के लिए आवश्यक ओवरहेड उपकरण में तकनीकी समस्या के कारण अप लाइन पर परिचालन रुक गया।
सीपीआरओ ने कहा, “हमारी टीम खराबी को ठीक करने और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जुट गईं। सुबह 8:30 बजे तक सेवाएं बहाल कर दी गईं और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से शुरू हो गई।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र फ्लैट विस्फोट
37 mins agoरजनीकांत बेहद उदार और सौम्य हैं : ऋतिक रोशन
2 hours ago