‘टूरिंग टॉकीज’ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखाएं : मुनगंटीवार |

‘टूरिंग टॉकीज’ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखाएं : मुनगंटीवार

‘टूरिंग टॉकीज’ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखाएं : मुनगंटीवार

:   Modified Date:  August 30, 2024 / 03:34 PM IST, Published Date : August 30, 2024/3:34 pm IST

मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य के ‘टूरिंग टॉकीज’ (घूम-घूमकर फिल्में दिखाने वाले टॉकीज) और टेंट सिनेमा के संचालकों को निर्देश दिया है कि वे प्रमुख हस्तियों की विरासत को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखाएं।

मंत्री ने यह भी कहा कि ‘टूरिंग टॉकीज’ और टेंट सिनेमा के संचालक राजस्व का वैकल्पिक स्रोत तैयार करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के विज्ञापन प्रदर्शित करें।

उक्त निर्देश बृहस्पतिवार को मुनगंटीवार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद जारी किए गए, जिसमें राज्य भर में ‘टूरिंग टॉकीज’ और टेंट सिनेमाघरों के संरक्षण पर चर्चा की गई।

मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘टूरिंग टॉकीज और टेंट सिनेमा संचालकों को ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में दिखानी चाहिए, ताकि प्रमुख हस्तियों की विरासत को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचाया जा सके। वे राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित कुछ विज्ञापन भी दिखा सकते हैं। ऐसे विज्ञापन उन्हें आय का एक और स्रोत प्रदान कर सकते हैं।’’

मंत्री ने ऐसे ‘टूरिंग टॉकीज’ और टेंट सिनेमा के संचालकों को एक किस्त में कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

भाषा यासिर पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)