Today 483 new corona patients have been found in Maharashtra

फिर हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में 480 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि, 3 लोगों ने तोड़ा दम

फिर हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिले 480 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि! Today 483 new corona patients have been found in Maharashtra.

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2023 / 11:13 PM IST
,
Published Date: March 29, 2023 11:08 pm IST

नई दिल्ली। Today 483 new corona patients have been found in Maharashtra देश में कोरोना का मामला एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है। यहां अलग अलग राज्यों से एक बार फिर कोरोना के डरावने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। वहीं मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग से कोरोना के आंकड़े ने चौंका दिया है। यहां एक ही दिन में 483 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 317 लोग ठीक हुए है। जबकि 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

Read More: BJP सांसद गिरीश बापट का निधन, इस बीमारी से जूझ रहे थे दिग्गज भाजपा नेता, PM मोदी ने जताया दुख 

Today 483 new corona patients have been found in Maharashtra आज मिले 483 नए मरीजों के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 2506 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में भी आज कोरोना के मामले बढे है। यहां एक ही दिन में 300 नए मामले सामने आए है। जबकि दो लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया।

Read More: KRK के खिलाफ गिरफ्तार वारंट, अभिनेता मनोज वाजपेयी को बताया था ‘चरसी और गंजेड़ी’

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 506 हैं। इनमें से 452 होम आइसोलेशन व 54 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती सभी 54 मरीजों में से 17 आईसीयू में हैं। 21 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers