आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित |

आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के तीन उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

:   Modified Date:  February 21, 2024 / 01:14 AM IST, Published Date : February 21, 2024/1:14 am IST

अमरावती, 20 फरवरी (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार वाई वी सुब्बा रेड्डी, जी बाबू राव और एम रघुनाधा रेड्डी मंगलवार को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सत्ताइस फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन मंगलवार था।

आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘निर्वाचन अधिकारी और राज्य विधानमंडल के संयुक्त सचिव ने रिपोर्ट दी है कि तीन सीट के लिए राज्यसभा 2024 के द्विवार्षिक चुनाव निर्विरोध रहे… और वाईएसआर कांग्रेस के वाई वी सुब्बा रेड्डी, जी बाबू राव और एम रघुनाधा रेड्डी को निर्वाचित घोषित किया गया है।’’

सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों की जीत तय थी क्योंकि तेदेपा ने तीन राज्यसभा सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

राज्यसभा सदस्यों के. रवींद्र कुमार (तेदेपा), सी एम रमेश (भाजपा) और वी प्रभाकर रेड्डी (वाईएसआरसीपी) का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)