Government issued suspension order of three IPS officers in Andhra Pradesh

IPS Suspend : प्रदेश के तीन IPS अधिकारी सस्पेंड, इस मशहूर एक्ट्रेस के चक्कर में नप गए तीनों अफसर, लगे थे ये गंभीर आरोप

प्रदेश के तीन IPS अधिकारी सस्पेंड, इस मशहूर एक्ट्रेस के चक्कर में नप गए तीनों अफसर, Government issued suspension order of three IPS officers in Andhra Pradesh

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2024 / 08:31 AM IST
,
Published Date: September 16, 2024 7:05 am IST

अमरावतीः IPS Suspend आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को अलग-अलग आदेश जारी कर तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया, जिनमें डीजी रैंक के भी एक अधिकारी शामिल हैं। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के इन अधिकारियों पर मुंबई की एक अभिनेत्री-सह-मॉडल को उसके खिलाफ दर्ज मामले में उचित जांच के बिना ‘‘जल्दबाजी में गिरफ्तार’’ करने और ‘‘परेशान’’ करने में संलिप्तता का आरोप है।

Read More : Aaj Ka Rashifal : इन दो राशि वालों पर आने वाली है मुसीबत, तुला और धनु वालों को मिलेगा बंपर पैसा, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

IPS Suspend एक सरकारी आदेश के मुताबिक, पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु (महानिदेशक रैंक), विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांथी राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (विजयवाड़ा) विशाल गुन्नी (पुलिस अधीक्षक रैंक) को अभिनेत्री के कथित उत्पीड़न में उनकी भूमिका का खुलासा होने के बाद निलंबित कर दिया गया। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि पिछली सरकार के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने मुंबई में निगम के एक शीर्ष अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Read More : Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, जीप और ट्रक की टक्कर से आठ लोगों की मौत, लाशें देखकर निकली लोगों की चीख

अभिनेत्री को इस वर्ष की शुरुआत में पिछली वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी के एक नेता को उस शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। आरोप है कि तत्कालीन खुफिया प्रमुख ने दो अन्य अधिकारियों को अभिनेत्री को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, हालांकि उस तारीख तक उनके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ था। सरकारी आदेश के मुताबिक, रिकॉर्ड के अनुसार अभिनेत्री के खिलाफ प्राथमिकी दो फरवरी को सुबह 6:30 बजे दर्ज की गई थी, जबकि अंजनेयुलु ने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले 31 जनवरी को ही कांथी राणा टाटा और विशाल गुन्नी को निर्देश दिए थे। अभिनेत्री ने हाल ही में कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया और उन्हें परेशान किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp