A man and his two sons committed suicide in Nashik

एक ही परिवार के तीन व्यक्ति ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात…

नासिक में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने आत्महत्या की

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2023 / 09:59 PM IST
,
Published Date: January 29, 2023 9:26 pm IST

नासिक । महाराष्ट्र के नासिक शहर में रविवार को 52 वर्षीय एक फल विक्रेता और उसके दो बेटों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दीपक शिरोडे, उनके बेटे प्रसाद (26) और राकेश (23) दोपहर में शहर के सतपुर उपनगर के राधाकृष्ण नगर में स्थित अपने घर के तीन अलग-अलग कमरों में लटके पाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘घर के अन्य सदस्य उस समय बाहर गए थे। जब वे शाम करीब चार बजे लौटे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा।’’

यह भी पढ़े :  IND VS NZ 2nd T20 Live Score : टीम इंडिया को लगा दूसरा विकेट, ईशान किशन लौटे पवेलियन

अधिकारी ने कहा कि घर के बहीखाते में मिले एक नोट में एक साहूकार का नाम है, जो कथित तौर पर कर्जा चुकाने के लिए उन्हें परेशान कर रहा था, हालांकि नोट और इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा रही है। सतपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘दीपक फल विक्रेता था। ऐसा लगता है कि परिवार आर्थिक संकट में था। आगे की जांच की जा रही है।’’ इस बीच, नासिक के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने लोगों से कहा कि अगर साहूकार उन्हें परेशान कर रहे हैं तो वे सामने आकर शिकायत करें।

यह भी पढ़े ; पति की मौत के बाद महिला ने टेडी बियर से कर ली शादी, ऐसे पूरी करता है पति की कमी, देखिए वीडियो

 

 
Flowers