महाराष्ट्र के नासिक जिले में कार के 'कंटेनर ट्रक' से टकरा जाने से तीन की मौत, एक घायल |

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कार के ‘कंटेनर ट्रक’ से टकरा जाने से तीन की मौत, एक घायल

महाराष्ट्र के नासिक जिले में कार के 'कंटेनर ट्रक' से टकरा जाने से तीन की मौत, एक घायल

:   Modified Date:  July 11, 2024 / 05:18 PM IST, Published Date : July 11, 2024/5:18 pm IST

नासिक, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक कार के खड़े ‘कंटेनर ट्रक’ से टकरा जाने से उसमें (कार) सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे तभी तड़के करीब साढ़े चार बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालेगांव के निकट उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस के अनुसार चार लोगों को ले जा रहे एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल(एसयूवी)’ के होटल न्यू बाबा के पास सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने के कारण यह हादसा हो गया।

मीनाक्षी अरुण हिरय (53), उनकी बहन अनीशा विकास सावंत (40) और उनके पति विकास चिंतामन सावंत (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार चौथा व्यक्ति वैभवी प्रवीण जाधव (17) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक ठाणे जिले के ठाकुर्ली के निवासी थे और वे एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मालेगांव जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)