मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) मुंबई से उड़ान भरने वाली वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सोमवार को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई, जबकि न्यूयॉर्क जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली में उतार दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, एअर इंडिया की उड़ान के अलावा इंडिगो की मस्कट और जेद्दा जाने वाली दो उड़ानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इंडिगो के विमानों को उड़ान भरने से पहले ही धमकियां मिल गईं और संबंधित विमानों को सोमवार सुबह सुरक्षा जांच के लिए अलग स्थान पर ले जाया गया।
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘14 अक्टूबर को मुंबई से जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जाने वाली उड़ान संख्या एआई-119 को विशेष सुरक्षा चेतावनी मिली और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली भेज दिया गया।’’
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मौजूद है और यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जा रहा है।’’
अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को उतारा जा चुका है और विमान की तलाशी ली जा रही है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि इंडिगो मुंबई-मस्कट और मुंबई-जेद्दा उड़ानों को भी बम की धमकी मिली थी, लेकिन उन्होंने कहा कि ‘‘(विमान और यात्रियों की जांच तथा सामान की स्कैनिंग के बाद) कुछ भी नहीं मिला।’’
गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुंबई से मस्कट जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई- 1275 को बम की धमकी मिली थी। ‘प्रोटोकॉल’ के अनुसार विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।’’
मुंबई-जेद्दा उड़ान के बारे में कहा गया, ‘‘उड़ान को बम की धमकी मिली थी। ‘प्रोटोकॉल’ के अनुसार अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।’’
‘फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट’ फ्लाइटराडार-24 के अनुसार, रात दो बजे रवाना होने वाली मस्कट की उड़ान सात घंटे से अधिक की देरी के बाद सोमवार सुबह सवा नौ बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई, जबकि उड़ान 6ई-57 (मुंबई-जेद्दाह) को रात 2:05 बजे रवाना होना था और उसका अनुमानित प्रस्थान मध्याह्न सवा 12 बजे दिखा रहा था।
एअर इंडिया मुंबई-जेएफके उड़ान पर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धमकी एक ट्वीट के माध्यम से प्राप्त हुई थी और इसकी पुष्टि की जा रही है।
विमानन ने कहा, ‘‘सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल पर मौजूद हैं। हमारे सहकर्मी इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।’’
भाषा यासिर नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में अवैध तरीके से रहने के आरोप में दो…
2 hours ago