महाराष्ट्र के बाघ अभयारण्य में तीन लुप्तप्राय गिद्ध मृत पाए गए |

महाराष्ट्र के बाघ अभयारण्य में तीन लुप्तप्राय गिद्ध मृत पाए गए

महाराष्ट्र के बाघ अभयारण्य में तीन लुप्तप्राय गिद्ध मृत पाए गए

:  
Modified Date:  November 28, 2024 / 09:55 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 9:55 pm IST

चंद्रपुर, 28 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिला स्थित ‘ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य’ (टीएटीआर) में तीन लुप्तप्राय गिद्ध मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन गिद्धों को इस साल की शुरुआत में एक संरक्षण परियोजना के तहत राजस्थान से यहां लाया गया था।

अभयारण्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीएटीआर के मुख्य क्षेत्र जेरी में बुधवार शाम को ये गिद्ध मृत पाए गए थे। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि संक्रमण के कारण गिद्धों की मौत हुई।

ये तीन गिद्ध उन 10 गिद्धों में थे जिन्हें पूर्व वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा शुरू की गई ‘जटायु संरक्षण परियोजना’ के तहत इस वर्ष जनवरी में राजस्थान से टीएटीआर में लाया गया था।

उन्होंने बताया कि इन 10 सफेद पीठ वाले गिद्धों को शुरुआती तीन महीने तक निगरानी में रखा गया था। बाद में सरकार से अनुमति मिलने के बाद उन्हें टीएटीआर के जेरी इलाके में छोड़ दिया गया था।

अधिकारी ने बताया कि जेरी क्षेत्र में ये गिद्ध मृत पाए गए। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के सरकारी पशु चिकित्सालय ले जाया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘गिद्धों की मौत संभवतः संक्रमण के कारण हुई है, लेकिन उनकी मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा।’’

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)