मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से संबद्ध एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्यों को उकसाने और उनकी सहायता करने को लेकर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई।
मोहम्मद हबीबुर रहमान हबीब, हन्नान अनवर हुसैन खान और मोहम्मद अजरअली सुभानल्ला को भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दोषी पाया गया है।
अक्टूबर 2023 में अदालत ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को दोषी ठहराया था और उन्हें पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह मामला मूल रूप से पुणे पुलिस द्वारा मार्च 2018 में दर्ज किया गया था। उसे सूचना मिली थी कि कई बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं।
जांच में यह भी पता चला कि आरोपियों ने कई एबीटी कार्यकर्ताओं को शरण दी थी और उन्हें वित्त पोषित किया था।
भाषा
राजकुमार पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मतदान खत्म हो जाने के बाद मत प्रतिशत में सात…
4 hours ago