पालघर, 11 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 वर्षीय एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अचोले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक ने महिला को नौकरी दिलाने के बहाने दो सितंबर को नाला सोपारा इलाके में अपने घर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने महिला को इलाके के दो अन्य लोगों के घर भेज दिया, जहां उन्होंने भी महिला के साथ बलात्कार किया।
तीनों आरोपियों की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है। उन्होंने महिला को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के संबंध में किसी को बताया तो वे फिर से ऐसा ही करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद सोमवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70(1) (सामूहिक बलात्कार) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
14 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
14 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
14 hours ago