पुणे के आभूषण कारोबारी को धमकी भरा ईमेल; भेजने वाले ने बिश्नोई गिरोह से संबंध होने का दावा किया |

पुणे के आभूषण कारोबारी को धमकी भरा ईमेल; भेजने वाले ने बिश्नोई गिरोह से संबंध होने का दावा किया

पुणे के आभूषण कारोबारी को धमकी भरा ईमेल; भेजने वाले ने बिश्नोई गिरोह से संबंध होने का दावा किया

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : October 19, 2024/9:58 pm IST

पुणे, 19 अक्टूबर (भाषा) पुणे के एक आभूषण कारोबारी को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें इसे भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए करोड़ों रुपये की मांग की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुणे पुलिस ने दो दिन पहले कारोबारी को प्राप्त हुए ईमेल का तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पुणे के एक आभूषण कारोबारी को करोड़ों रुपये की मांग वाला एक ईमेल मिला है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम से यह गुमनाम ईमेल भेजा गया था।’’

अधिकारी ने बताया कि ईमेल से जुड़े दावों और तकनीकी विवरणों की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया, ‘‘(ईमेल) भेजने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया है। हम यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या किसी जालसाज ने इसे भेजा है।’’

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों के भी गिरोह से कथित संबंध हैं।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)