पालघर: Palghar Railway Track Accident महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बिहार के मोतिहारी के रहने वाले तीनों व्यक्ति यहां बोईसर में औद्योगिक मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।
पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।’’
Palghar Railway Track Accident पूर्व पार्षद लक्ष्मीदेवी हजारी ने कहा, ‘‘ वे पालघर घरेलू सामान खरीदने आए थे। रात 8:30 बजे तीनों ने एक रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की जो कई सालों से बंद है। उनमें से दो ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उनमें से एक व्यक्ति घायल हो गया।’’ स्थानीय निवासियों ने बताया कि पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण लोग रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद इसका उपयोग करते हैं।
आप और कांग्रेस को पता होना चाहिए कि उनका असली…
11 hours agoतलोजा जेल के अफसरों ने गोलीबारी के आरोपी की जेल…
11 hours agoमराठा समुदाय के ‘आक्रोश मोर्चा’ ने मारे गए सरपंच के…
12 hours ago