मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) 17 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में कोई रैली नहीं करेगी।
दोनों दलों ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एक ही दिन इस प्रसिद्ध मैदान पर रैलियां आयोजित करने की अनुमति के लिए आवेदन किया था।
राज ठाकरे ने कहा, ‘मुझे अभी तक अनुमति नहीं मिली है और बैठक से पहले मेरे पास केवल डेढ़ दिन का समय बचा है। डेढ़ दिन में रैली करना कठिन है।’
उन्होंने कहा कि इसके बजाय वह मनसे उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने मुंबई और ठाणे के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
इसके बाद दिन में निर्वाचन आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने मनसे को रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस समय आवश्यक व्यवस्था करना संभव नहीं है।
दूसरी ओर शिवसेना (उबाठा) सचिव विनायक राउत ने कहा कि उनकी पार्टी 17 नवंबर को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में एक रैली आयोजित करेगी।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 18 नवंबर को शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)