आरएसएस ने भाजपा और सहयोगी संगठनों के साथ दो दिवसीय मंथन सत्र आयोजित किया |

आरएसएस ने भाजपा और सहयोगी संगठनों के साथ दो दिवसीय मंथन सत्र आयोजित किया

आरएसएस ने भाजपा और सहयोगी संगठनों के साथ दो दिवसीय मंथन सत्र आयोजित किया

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 01:39 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 1:39 pm IST

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) यहां भाजपा और अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विचार-मंथन सत्र आयोजित कर रहा है। एक पदाधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दो दिवसीय सत्र में शनिवार को भाग लिया, जबकि मंत्री चंद्रकांत पाटिल, चंद्रशेखर बावनकुले व अन्य भाजपा नेता रविवार को मौजूद रहे।

भाजपा के अलावा, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य संगठनों के पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे। आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण है।

आरएसएस के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह नियमित बैठक है और संगठन के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विकास की समीक्षा के लिए हर छह महीने में आयोजित की जाती है।

आरएसएस के संयुक्त सचिव अतुल लिमये ने समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। पिछले साल के अंत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, राकांपा और शिवसेना के गठबंधन महायुति को मिली भारी जीत के बाद यह पहला सत्र है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers