मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक फिल्म सेट की छत संभवतः उस समय फिल्माए जा रहे एक गाने की ध्वनि से उत्पन्न कंपन के कारण ढह गई। सिने कर्मचारी महासंघ के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (एफडब्ल्यूआईसीई) के अशोक दुबे ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई जब अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर अभिनीत और मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के सेट पर एक गाने की शूटिंग चल रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘रॉयल पाम्स स्थित इंपीरियल पैलेस के सेट की छत उस समय ढह गई जब अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, जैकी भगनानी और निर्देशक अजीज मौजूद थे। किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई। कपूर, भगनानी और अजीज को मामूली चोटें आईं।’’
दुबे ने कहा, ‘‘गाने की शूटिंग के दौरान तेज आवाज के कारण छत गिर गई होगी।’’
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ ने हाल में ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी की,…
2 hours ago