प्रधानमंत्री मोदी पांच अक्टूबर को ठाणे में लाडकी बहिन योजना से संबंधित कार्यक्रम में भाग लेंगे |

प्रधानमंत्री मोदी पांच अक्टूबर को ठाणे में लाडकी बहिन योजना से संबंधित कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री मोदी पांच अक्टूबर को ठाणे में लाडकी बहिन योजना से संबंधित कार्यक्रम में भाग लेंगे

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : September 30, 2024/9:00 pm IST

ठाणे, 30 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के ठाणे में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना और महिला सशक्तिकरण मिशन से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिले के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अधिकारियों ने दिन में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें बारिश होने पर व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था शामिल है।

लाडकी बहन योजना एकनाथ शिंदे सरकार की प्रमुख योजना है, जिसके तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं।

पिछले वर्ष अक्टूबर में शिंदे सरकार द्वारा शुरू किए गए महिला सशक्तिकरण मिशन का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को एक मंच पर लाना है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)