(फाइल फोटो सहित)
अमरावती (महाराष्ट्र), 12 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान हिंदू एकजुटता पर जोर देते हुए अपने पहले के नारे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ में बदलाव करते हुए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की वकालत की।
आदित्यनाथ ने अमरावती के अचलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) पर महाराष्ट्र को ‘‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’’ का अड्डा बनाने का आरोप लगाया और आगाह किया कि राज्य को (ऐसे कृत्यों के लिए) ‘‘प्रयोगशाला’’ नहीं बनना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और एमवीए गठबंधन के बीच विरोधाभास का उल्लेख किया। एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
भारत के ऐतिहासिक विभाजन का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘क्योंकि आप बंटे थे, इसलिए यह देश विभाजित हुआ और हिंदुओं को इसलिए मारा गया क्योंकि वे बंटे थे। इसलिए मैं आपसे कहने आया हूं: बंटिए मत। एक हैं तो सेफ हैं।’’
उन्होंने अयोध्या मुद्दे का भी जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुओं को 500 साल तक अपमान सहना पड़ा क्योंकि वे बंटे थे। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हम बंटे थे और इसीलिए हमें कष्ट सहना पड़ा। हम बंटे थे इसलिए कटे थे।’’
आदित्यनाथ ने अयोध्या विवाद के समाधान की प्रशंसा की और इस मुद्दे के अंतिम समाधान के लिए 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कभी भी अयोध्या मुद्दे को हल नहीं करना चाहती थी, जिसे आखिरकार 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सुलझाया गया।’’
आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत ‘‘सबका साथ और सबका विकास’’ के लिए काम करता है और सभी की सुरक्षा और प्रगति की गारंटी देता है। उन्होंने कहा, ‘‘अमरावती में लोकसभा चुनाव वाली गलती मत दोहराइए। अगर आप फिर से बंटे तो भगवान गणेश की पूजा पर हमला होगा और ‘लव और भूमि’ जिहाद के नाम पर यहां की जमीनों पर कब्जा किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।’’
इस साल आम चुनाव में, कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को लगभग 20,000 मतों से हराकर अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की थी। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘‘लव जिहाद’’ या ‘‘भूमि जिहाद’’ जैसा कोई मुद्दा नहीं है।
आदित्यनाथ ने महिलाओं और गरीबों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े रुख पर भी जोर दिया। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘जो कोई भी बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेगा या गरीबों और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत करेगा, यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे।’’
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)