अतिक्रमण की शिकायतों के बाद मंत्री ने ठाणे में एमआईडीसी भूमि का निरीक्षण किया

अतिक्रमण की शिकायतों के बाद मंत्री ने ठाणे में एमआईडीसी भूमि का निरीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 10:53 AM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 10:53 AM IST

ठाणे, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री इंद्रनील नाइक ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोपों के बाद ट्रांस-ठाणे क्रीक (टीटीसी) औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बुधवार को निरीक्षण के बाद, उद्योग राज्य मंत्री ने एमआईडीसी क्षेत्रों में शील, खरडी, महापे रोड और अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

समीक्षा में शिकायतों को दूर करने के लिए उचित कानूनी उपाय निर्धारित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

जिला सूचना कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि विधान परिषद सदस्य धीरज लिंगाडे और निरंजन दवखारे द्वारा हाल ही में विधान परिषद में उठाई गई चिंताओं के बाद मंत्री ने यह निरीक्षण किया।

मामले में त्वरित और समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देते हुए नाइक ने कहा, ‘‘एमआईडीसी, राजस्व, वन विभाग, नगर निगम और भूमि अभिलेख (विभाग) को संयुक्त रूप से यथाशीघ्र अवैध निर्माण के वास्तविक क्षेत्र को मापना चाहिए, सीमांकन करना चाहिए तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एमआईडीसी की भूमि पर अनधिकृत निर्माण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से कानूनी रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा