मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को जलगांव जिले में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
दावोस में मौजूद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक वीडियो में कहा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।
उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक रेलगाड़ी में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए । कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी रेलगाड़ी की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री रेलगाड़ी में आग लगने की अफवाह के बीच रेलगाड़ी से कूद गए।
उन्होंने कहा कि घायलों और मृतक यात्रियों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है।
शिंदे ने कहा कि अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह दुर्घटना तब हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस से कुछ यात्री आग लगने की अफवाह के बाद बगल की पटरी पर कूद गए। रेलवे अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।’’
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘‘जलगांव के निकट एक अन्य रेलगाड़ी की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की मौत के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है। उन्होंने बताया कि हादसे में कुछ यात्रियों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने घायल यात्रियों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं तथा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे द्वारा जांच की मांग की।
शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यात्री डर के मारे एक्सप्रेस रेलगाड़ी से बाहर कूद पड़े क्योंकि उन्हें लगा कि रेलगाड़ी में आग लग गई है, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति हार्दिक संवेदना। घायल यात्रियों को जल्द से जल्द उचित इलाज मिले और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो, ऐसी प्रार्थना करता हूं।’’
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘‘जिंदगियां सस्ती हो गई हैं। इस सरकार में अब कोई जवाबदेही नहीं रह गई है। यह मोदी सरकार की विफलता है और इसे इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर…
38 mins ago