biryani made in desi ghee |The lady officer did not give m

देसी घी में बनी बिरयानी मंगवाकर महिला अधिकारी ने नहीं दिए पैसे, ऑडियो क्लिप हुई वायरल

बिना पैसे दिये बिरयानी मंगाती महिला पुलिस अधिकारी की ऑडियो क्लिप वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 30, 2021 7:27 pm IST

पुणे, 30 जुलाई ।  महाराष्ट्र के पुणे की एक महिला पुलिस अधिकारी की ऑडियो क्लिप शुक्रवार को सोशल मीडिया वायरल हो गई, जिसमें वह अपने सहकर्मी को कथित तौर पर बिना पैसे दिये मशहूर स्थानीय भोजनालय से बिरयानी लाने के लिये कह रही हैं। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने कहा कि उन्होंने पुणे पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”मैंने वह ऑडियो क्लिप सुनी है और यह गंभीर मामला है। मैंने पुलिस आयुक्त को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा है। उसके बाद सरकार उचित कार्रवाई करेगी।”

Read More: छत्तीसगढ़ में कल जारी होंगे ओपन स्कूल के नतीजे, ऑनलाइन देख सकते हैं रिजल्ट

ऑडियो क्लिप में, उपायुक्त रैंक की अधिकारी को कथित तौर पर एक सहकर्मी से यह पूछते हुए सुना गया कि विश्रामबाग थाने के अंतर्गत कौन सा भोजनालय अच्छी बिरयानी बेचता है। सहकर्मी ने एक प्रसिद्ध रेस्तरां में ”देसी घी” से बनी बिरयानी बेचे जाने के बारे में बताया। विश्रामबाग थाना, पुणे पुलिस के जोन I के अंतर्गत आता है। इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी ने सहकर्मी को रेस्तरां से बिरयानी मंगवाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पैसे मांगे जाएं तो स्थानीय ”पीआई” (पुलिस निरीक्षक) से बात करवा दें।”

Read More News: राज कुंद्रा को मुंबई हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, इधर शिल्पा शेट्टी ने छवि खराब करने को लेकर दायर किया मानहानि का मुकदमा

महिला अधिकारी को यह कहते हुए सुना गया कि क्या हमें अपने क्षेत्र में भी पैसे देने की जरूरत है। इस पर सहकर्मी ने बताया कि वे जब भी बाहर से खाना मंगवाते हैं, तो पैसे का भुगतान करते हैं। इस पर महिला अधिकारी कहती हैं कि दिक्कत क्या है। होटल निरीक्षक के इलाके में आता है, वह कर देंगे। अधिकारी ने बाद में मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए दावा किया कि ऑडियो क्लिप से छेड़छाड़ की गई है और यह ऐसे समय में सामने आई है जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा, ”यह मेरे खिलाफ एक साजिश है… कुछ पुलिस कर्मी कई सालों से एक ही जोन में तैनात हैं। यहां जोन में उनके कुछ वित्तीय हित हैं। यहां काम करने वाले कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हैं।” अधिकारी ने आरोप लगाया, ”विभाग में कुछ लोग हैं जो मुझे बाहर करना चाहते हैं क्योंकि मेरे यहां कार्यभार संभालने के बाद उनकी गतिविधियां बंद हो गई।” अधिकारी ने कहा कि ऑडियो के साथ आंशिक रूप से छेड़छाड़ की गई है और वह साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराएंगी।