Pune Bus Fire News | Photo Credit: IBC24 Customize
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस ड्राइवर ने बस को ही आग लगा दी। इस घटना में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। जबकि 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद पुलिस नेआरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पुणे के आईटी कंपनी व्योम ग्राफिक्स के कर्मचारियों को ले जा रही बस में अचानक आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त कंपनी के 12 कर्मचारी बस में सवार थे। आग लगने की घटना से अफरातफरी का माहौल हो गया। इस घटना में चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद अब मामले की जांच पुलिस ने कि तो बड़ा खुलासा हुआ। इस घटना का आरोपी बस ड्राइवर ही निकला। मामले की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि बस चालक ने खुद बस में आग लगाई थे। जिसकी वजह से कंपनी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने दिवाली बोनस कटने और वेतन में कटौती से नाराज था। जिसकी वजह से वो बस को आग के हवाले किया। इस हादसे में कंपनी के चार इंजीनियर की मौत हुई थी। पुलिस ने कहा कि बस ड्राइवर ने अपनी सैलरी में हुई कटौती से नाराज होकर बस में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी जनार्दन हंबरदेकर हाल ही में अपने सैलरी पैकेज में कटौती से बेहद परेशान था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनार्दन का कुछ कर्मचारियों से विवाद था और वह बदला लेने की भावना से भरा हुआ था। हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि जिन कर्मचारियों से जनार्दन का गुस्सा था, वे आग लगने से मारे गए लोगों में शामिल नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ली है।