आंध्र प्रदेश पीसीसी प्रमुख का मुकाबला कड़प्पा में अपने चचेरे भाई से होगा |

आंध्र प्रदेश पीसीसी प्रमुख का मुकाबला कड़प्पा में अपने चचेरे भाई से होगा

आंध्र प्रदेश पीसीसी प्रमुख का मुकाबला कड़प्पा में अपने चचेरे भाई से होगा

:   Modified Date:  April 2, 2024 / 06:54 PM IST, Published Date : April 2, 2024/6:54 pm IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), दो अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के कडप्पा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वाई एस शर्मिला को मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला वाईएसआर कांग्रेस के मौजूदा सांसद तथा उनके चचेरे भाई अविनाश रेड्डी से होगा।

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू और जे डी सीलम को क्रमशः काकीनाड़ा और बापटला से मैदान में उतारा है, जहां 13 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान कराया जायेगा।

कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, जिसमें प्रदेश के पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं । इस सूची के अनुसार गिदुगु रुद्र राजू राजमुंदरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे जबकि पी जी रामपुलैया यादव को कुरनूल से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

शर्मिला ने इडुपुलापाया में अपने पिता की कब्र पर प्रार्थना करने के बाद राज्य के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 114 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।

कांग्रेस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ आंध्र प्रदेश में चुनाव लड़ रही है ।

प्रदेश की 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान कराया जायेगा और चार जून को मतों की गिनती होगी ।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)