Man gets 20 years in jail for raping minor in Palghar

नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह

नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मिली ऐसी सजा : The accused who raped a minor got such a punishment, the soul will tremble after hearing

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2023 / 03:56 PM IST
,
Published Date: March 2, 2023 3:18 pm IST

पालघर । Man gets 20 years in jail for raping minor in Palghar  महाराष्ट्र में पालघर की एक अदालत ने साले की नाबालिग बेटी से 2019 में कई बार बलात्कार करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 20 साल कैद की सजा सुनायी है। विशेष न्यायाधीश एम. एस. देशपांडे ने मंगलवार को आरोपी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया। अदालत के आदेश का ब्योरा बृहस्पतिवार को उपलब्ध हुआ।

यह भी पढ़े :  सड़क पर जा रही अकेली नाबालिग को कमरे में खींच ले गए तीन युवक, बारी-बारी मिटाई हवस 

Man gets 20 years in jail for raping minor in Palghar नाबालिग पीड़िता का पिता मछुआरा है और कुछ समय पहले उसकी मां मर गयी थी। ऐसे में वह अपनी दादी और अन्य रिश्तेदारों के संरक्षण में थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार अभियुक्त 2019 में अक्सर तब उसके साथ बलात्कार करता था जब कोई उसके आसपास नहीं होता था। वह पीड़िता को इस कृत्य के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी देता था। अभियोजन पक्ष के अनुसार पीड़िता ने विश्वास कर आरोपी के बेटे को सारी बात बता दी, जिसके बाद घोलवाड थाने में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े :  CG assembly session 2023 : भारी हंगामे के बीच 4143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित 

 
Flowers