Dead body of woman living in live-in relationship: ठाणे| (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके में बुधवार रात एक इमारत की सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट में एक महिला का शव मिला, जो कई टुकड़ों में कटा हुआ था। पुलिस ने यह जानकारी दी। नया नगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला (36) मनोज साहनी (56) नामक एक व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में थी और दोनों पिछले तीन साल से फ्लैट में एकसाथ रह रहे थे।
Read more: राहु गोचर से बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, चारो तरफ से होगी पैसों की बारिश
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की और इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और उसे वहां टुकडों में विभक्त एक महिला का शव मिला।
Read more: बड़ी खबर : गहरे गड्ढे में जा गिरी सवारी से भरी मिनीबस, 9 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत
Dead body of woman living in live-in relationship: उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने संदिग्धों की पहचान या हत्या के संभावित मकसद का खुलासा नहीं किया है। मामले की जांच चल रही है।
सभी सांसद शरद पवार के साथ: अनिल देशमुख
4 hours agoआयकर अधिकारी बनकर 40 लोगों से दो करोड़ रुपये की…
4 hours ago