ठाणे, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक स्पा मालिक के खिलाफ शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यहां ऐरोली इलाके में स्पा चलाने वाले आरोपी ने पिछले नौ महीनों में कई बार अपराध को अंजाम दिया।
नौपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला से शादी करने और वेतन बढ़ाने का वादा कर ठाणे शहर स्थित उसके घर पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को स्पा मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान से विपक्ष ने…
32 mins agoखबर महाराष्ट्र आंबेडकर चार
3 hours agoखबर महाराष्ट्र आंबेडकर उद्धव तीन
3 hours ago