ठाणे नगर निगम ने 39 बिल्डरों को नोटिस जारी किया |

ठाणे नगर निगम ने 39 बिल्डरों को नोटिस जारी किया

ठाणे नगर निगम ने 39 बिल्डरों को नोटिस जारी किया

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 08:01 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 8:01 pm IST

ठाणे, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नगर निगम ने वायु प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए 39 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यदि ये बिल्डर कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनसे निर्माण स्थल पर काम बंद करने के लिए कहा जाएगा।

अधिकारी के मुताबिक, ‘‘टीएमसी ने 297 बिल्डरों को धूल प्रदूषण नियंत्रण दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया था। इनमें से 31 बिल्डरों ने पूर्णतः अनुपालन किया, जबकि छोटी-मोटी चूक के लिए 151 बिल्डरों पर कुल मिलाकर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। हमने 39 बिल्डरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि नियमों के उल्लंघन के कारण उनकी ‘साइट’ (निर्माण स्थल) पर काम क्यों न रोक दिया जाए।’’

अधिकारी के अनुसार, अतिरिक्त नगर आयुक्त संदीप मालवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए टीएमसी के पर्यावरण विभाग द्वारा लागू किए गए विभिन्न उपायों के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई।

अधिकारी ने बताया कि बैठक में टीएमसी के अभियंता विभाग के कर्मियों के साथ-साथ मेट्रो रेल, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers