ठाणे, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक स्कूल के 26 छात्रों को फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए लेकर जा रहे नशे में धुत चालक को एक यातायात पुलिसकर्मी की सतर्कता के कारण पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को सुभाष चौक पर उस समय हुई जब बस जिले के उल्हासनगर से पड़ोसी पालघर के विरार की ओर जा रही थी।
कल्याण यातायात पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक राजेश शिरसाट ने बताया, ‘‘कांस्टेबल सुरेश पाटिल ने देखा चालक पूरी तरह नियंत्रण में नहीं था। उन्होंने बस को रुकवाया और चालक सुरेंद्र गौतम का श्वास परीक्षण कराया और उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।’’
शिरसाट ने बताया, ‘‘अगर पाटिल ने तुरंत कार्रवाई नहीं की होती तो बस दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी। चालक पर जुर्माना लगाया गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी, जबकि बस को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक को सूचित कर दिया गया है। हमने फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए छात्रों को विरार पहुंचाने के लिए एक और बस की व्यवस्था की।’’
भाषा प्रीति धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संगीत की दुनिया में मेरे लिये पिता समान थे रफी,…
3 hours ago