ठाणे, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने हत्या और लूटपाट के एक मामले में 2019 में गिरफ्तार 33 वर्षीय एक व्यक्ति को सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए बरी कर दिया है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस. बी अग्रवाल ने 25 सितंबर को दिए आदेश में इस मामले की सुनवाई में हुई पांच साल की देरी की जांच का भी आदेश दिया।
आदेश की एक प्रति रविवार को उपलब्ध करायी गयी।
पेशे से बढ़ई अरमोगम राजा के खिलाफ आरोप था कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक मार्च 2014 को एक चाकू और अन्य हथियारों से रितेश धर्मनारायण सिंह की हत्या कर लूटपाटी की थी।
मामले में आरोपी के तीन अन्य साथियों पर पहले अदालत में मुकदमा चला और अपर्याप्त साक्ष्य के कारण उन्हें बरी कर दिया गया था, जबकि दो अन्य को मामले से पहले ही मुक्त कर दिया गया था।
राजा फरार था और उसे 2019 में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह हिरासत में है।
मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने कई गवाह पेश किए और उन्होंने गवाही दी कि सिंह ने घटना की रात एक वाहन उधार लिया था और उसे आरोपी को वापस नहीं किया था।
बचाव पक्ष ने कहा कि गवाहों ने राजा के खिलाफ कोई भी ठोस गवाही नहीं दी है और आरोप सिद्ध करने वाले साक्ष्यों का अभाव है।
अदालत ने कहा कि मुकदमे के दौरान किसी भी गवाह ने राजा के खिलाफ गवाही नहीं दी और प्रस्तुत साक्ष्य से अपराध में उसकी संलिप्तता साबित नहीं हुई।
न्यायाधीश अग्रवाल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से यह भी अनुरोध किया कि वे ‘‘इस बात की जांच करें कि मामला पांच वर्षों तक क्यों नहीं सौंपा गया’’ और रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
1 hour agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
2 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
2 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
2 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग चार
2 hours ago