ठाणे में दंपति और बेटे पर बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज |

ठाणे में दंपति और बेटे पर बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

ठाणे में दंपति और बेटे पर बहू को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 06:31 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 6:31 pm IST

ठाणे, 12 सितंबर (भाषा) ठाणे शहर में पुलिस ने एक दंपति और उनके बेटे के खिलाफ बहू को कथित तौर पर परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सरस्वती चौरसिया (20) ने चार सितंबर को शहर के वागले एस्टेट इलाके में अपने ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मुकदमा दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि सरस्वती के पति सोनू चौरसिया की बहन अनीता चौरसिया द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद बुधवार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि सोनू, उसकी मां और पिता विशंभर चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers