ठाणे: थाने में हंगामा करने पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज |

ठाणे: थाने में हंगामा करने पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे: थाने में हंगामा करने पर 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 10:33 AM IST
,
Published Date: January 3, 2025 10:33 am IST

ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) पुलिस ने महाराष्ट्र में भाषा को लेकर एक फल विक्रेता से झगड़ा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा करने वाले 20 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुंब्रा इलाके में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने फल विक्रेता से मराठी में फल की कीमत पूछी, लेकिन विक्रेता ने कथित तौर पर कहा कि वह मराठी भाषा नहीं समझता और वह उससे हिंदी में बात करे। इस पर तीखी नोकझोंक हुई और भीड़ जमा हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को मुंब्रा पुलिस थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ शांति भंग करने का असंज्ञेय अपराध दर्ज करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि शाम को फल विक्रेता के समर्थन में लोगों की भीड़ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंची। इसके बाद पुलिस ने थाने में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की उन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जो गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने से संबंधित हैं।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers