तेदेपा ने पार्टी के लोकसभा सदस्यों को लोस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये व्हिप जारी किया |

तेदेपा ने पार्टी के लोकसभा सदस्यों को लोस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये व्हिप जारी किया

तेदेपा ने पार्टी के लोकसभा सदस्यों को लोस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये व्हिप जारी किया

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : June 25, 2024/10:34 pm IST

अमरावती/नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने मंगलवार को अपने 16 लोकसभा सदस्यों को बुधवार को होने वाले लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के ओम बिरला को वोट देने के लिए एक व्हिप जारी किया।

तेदेपा के अमलापुरम से सांसद हरीश बालयोगी ने तीन पंक्ति के व्हिप में सभी सांसदों को बुधवार पूर्वाह्न 10:30 बजे तक कमरा नंबर 111-बी में इकट्ठा होने का निर्देश दिया।

तेदेपा की ओर से मंगलवार को जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है, ‘तेलुगु देशम पार्टी के व्हिप हरीश बालयोगी ने तेदेपा के सभी सांसदों को तीन पंक्ति का व्हिप जारी किया है, जिसमें 26 जून, 2024 को होने वाले आगामी लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान सदन में उपस्थित रहने और राजग उम्मीदवार ओम बिरला के लिए वोट करने का निर्देश दिया गया है।’

आंध्र प्रदेश में तेदेपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना के साथ राजग का हिस्सा है।

राजग ने आंध्र प्रदेश में 21 लोकसभा सीट जीती हैं, जिनमें तेदेपा की 16, जनसेना की दो और भाजपा की तीन सीट शामिल हैं और गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)