मुंबई: Swara Bhaskar Husband विधानसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी चुनावी मैदान में उतर चुकीं हैं और अपने पति फहद अहमद के लिए प्रचार प्रसार कर रहीं हैं। चुनावी दौर के बीच स्वरा भास्कर और उनके पति फहद अहमद ने मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की है। मौलाना नोमानी के साथ मुलाकात की तस्वीर जैसे ही फहद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो बवाल मच गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
Swara Bhaskar Husband अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतरे फहद अहमद ने हाल ही में अपनी पत्नी स्वरा के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की है। फहद ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ”जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा’। मौलाना से मुलाकात के बाद फहद ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसके बाद से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
सज्जाद नोमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रवक्ता हैं और इस्लामिक विद्वान और शिक्षाविद हैं। अल-फरकान के संपादक और रहमान फाउंडेशन के संस्थापक हैं। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वह जुल्फिकार अहमद नक्शबंदी के शिष्य भी हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जब धार्मिक अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारियों के संरक्षण के लिए अभियान शुरू किया तब इस अभियान का नेतृत्व सज्जाद नोमानी ने किया था, जिसके तहत उन्होंने पूरे देश में यात्रा की थी।
सज्जाद नोमानी ने सीएए का भी विरोध किया था और इसके विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था तो उन्होंने वीडियो मेसेज कर उसकी तारीफ की थी। सज्जाद नोमानी ने कह था कि ”दूर बैठा एक भारतीय मुसलमान आपको सलाम करता है।”
हाल ही में मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ”जो बीजेपी का साथ दे तो ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद होना चाहिए” कहते हुए नजर आए थे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी और कहा कि उनके बारे में झूठ फैलाया जा रहा है। सज्जाद नोमानी के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन आयोग तक से शिकायत कर दी है।
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
मुंबई तट के पास नौका हादसे में 13 लोगों की…
1 hour agoखबर महाराष्ट्र नौका हादसा दो
2 hours ago