Anushakti Nagar Election Result 2024 Live

Anushakti Nagar Election Result 2024 Live: शिंदे, फड़नवीस, अजित पवार आगे तो छगन भुजबल चल रहे पीछे, स्वरा भास्कर के पति फहाद को मिला मौलाना नोमानी से मुलाकात का फायदा?

Anushakti Nagar Election Result 2024 Live: शिंदे, फड़नवीस, अजित पवार आगे तो छगन भुजबल चल रहे पीछे, जानिए स्वरा भास्कर के पति फहाद की क्या है स्थिति

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 09:28 AM IST
,
Published Date: November 23, 2024 9:26 am IST

मुंबई: Anushakti Nagar Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरूआती रूझान सामने आने लगे हैं। अब तक जारी रूझान के अनुसार महाराष्ट्र की 101 सीटों पर NDA गठबंधन आगे है तो 80 सीटों पर MVA आगे चल रही है। प्रदेश के टॉप लीडर्स अब तक आगे चल रहे हैं, सीएम एकनाथ शिंदे, अजित पवार, देवेंद्र फड़नवीस आगे चल रहे हैं। जबकि येवला सीट से चुनावी मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार छगन भुबल पीछे चल रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच अणुशक्ति नगर सीट से MVA के समर्थन में उतरे सपा उम्मीदवार फहद अहमद की स्थिति जानने के लिए लोग बेकरार हैं। बता दें कि फहद अहमद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति हैं।

Read More: Budhni By Election Result Latest Update: शिवराज के गढ़ में अब कांग्रेस आगे, रुझानों में राजकुमार पटेल को मिली इतनी बढ़त, जानें लेटेस्ट अपडेट 

Anushakti Nagar Election Result 2024 Live: शुरूआती रूझान के अनुसार स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर सीट से आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं कि फहद कितने वोट से आगे चल रहे हैं। थोड़ी देर में आंकड़े भी सामने आ जाएंगे। बता दें कि एनसीपी-एसपी ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दिया है, जबकि एनसीपी ने यहां से वर्तमान विधायक और अपने दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया है।

Read More: MP Vijaypur and Budhni By-Election Result LIVE: एमपी के बुधनी सीट पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त, पहले राउंड में प्रत्याशी राजकुमार पटेल 5600 वोटों से आगे 

पिछले चुनाव में भी एनसीपी का भी था कब्जा

अणुशक्ति नगर में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में NCP के नवाब मलिक ने 12,751 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। नवाब मलिक को 46.84 % वोट शेयर के साथ 65,217 वोट मिले थे। उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण काटे को हराया था, जिन्हें 52,466 वोट (37.68 %) मिले थे। अणुशक्ति नगर सीट पर चुनाव प्रचार में काफी बयानबाजी भी हुई, जहां फहाद ने सना मलिक पर रिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वो नवाब मलिक की बेटी हैं, बस इसीलिए उन्हें टिकट मिल गया। वहीं सना ने पलटवार करते हुए कहा था कि किसी नेता की बेटी होना बेहतर है किसी एक्स्ट्रेस का पति होना।

Read More: Raipur south by poll result: रायपुर में पहले राउंड में भाजपा के सुनील सोनी आगे, शुरू हुई ईवीएम मतों की गणना

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो