पुणे, 13 अगस्त (भाषा) पुणे पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले के व्हॉट्सऐप खाते को हैक करने के संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि उनका फोन और व्हॉट्सऐप खाता हैक कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से उन्हें कॉल नहीं करने या संदेश नहीं भेजने का अनुरोध किया।
सोमवार को सुले ने कहा कि हैकर्स द्वारा उनके व्हॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने के बाद मैसेज भेजकर उनकी टीम से 400 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।
यवत पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच जारी है।’’
भाषा खारी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर आंध्र भगदड़ मुख्यमंत्री तीन
15 mins agoखबर आंध्र भगदड़ मुख्यमंत्री दो
23 mins agoखबर आंध्र भगदड़ मुख्यमंत्री
29 mins ago