मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 10 सीट पर जीत हासिल करने वाली उनकी पार्टी जनादेश का सम्मान करती है और एक सक्षम, समावेशी व प्रगतिशील राज्य की दिशा में काम करने का संकल्प लेती है।
बारामती से सांसद सुले ने ‘एक्स’ पर एक बयान में अपनी पार्टी के पुनर्निर्माण का वादा किया और कहा कि पार्टी अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी।
महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीनों घटक दल राकांपा (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) ने सामूहिक रूप से राज्य की 288 विधानसभा सीट में से केवल 46 पर ही जात हासिल की।
सुले ने लिखा, “हम विधानसभा चुनावों में जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और विनम्रतापूर्वक इसे स्वीकार करते हैं। यह परिणाम गहन चिंतन और सुधार करने का क्षण है। हम आत्मनिरीक्षण करेंगे, सीखेंगे और ईमानदारी, कड़ी मेहनत और अपने मूल्यों के प्रति अडिग प्रतिबद्धता के साथ पुनर्निर्माण करेंगे।”
सुले ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी एक सक्षम, समावेशी और प्रगतिशील महाराष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “एक सक्षम, समावेशी और प्रगतिशील महाराष्ट्र का हमारा दृष्टिकोण अपरिवर्तित है। हम किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और समाज के हाशिए पर पड़े हर वर्ग के अधिकारों, सम्मान और आत्म-सम्मान के लिए लड़ने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। ”
सुले ने कहा कि उनकी पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और ज्योतिबा फुले जैसे समाज सुधारकों के आदर्शों को आगे बढ़ाती रहेगी।
उन्होंने कहा, “हम शिव, साहू, फुले और आंबेडकर के शाश्वत आदर्शों को नई ऊर्जा व उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।”
शरद पवार को महाराष्ट्र चुनाव में अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें उनके नेतृत्व वाले राकांपा गुट ने 288 सदस्यीय सदन में केवल 10 सीट पर ही जीत हासिल की।
एमवीए के अन्य सहयोगियों कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को क्रमशः 16 और 20 सीट पर जीत हासिल हुई।
सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा को 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को 41 सीट हासिल हुईं।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)