पुणे, नौ नवंबर (भाषा) बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया कि सत्तारूढ़ राकांपा के विधायक सुनील टिंगरे ने उनके पिता और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार को कानूनी नोटिस भेजकर पुणे पोर्श कार हिट एंड रन मामले में उन्हें बदनाम न करने के लिए कहा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने पुणे के वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बापू पठारे के समर्थन में की गई एक रैली में यह टिप्पणी की।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।
सुले ने टिंगरे का नाम लिए बिना कहा, ‘‘जिस व्यक्ति को पार्टी ने पिछली बार टिकट दिया था उसने अब नोटिस भेजा है कि अगर पोर्श कार मामले में उसको बदनाम किया गया तो वह शरद पवार को अदालत में घसीटेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन शरद पवार तो प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस से भी नहीं डरते। तो क्या आपको लगता है कि वह आपके नोटिस से डरेंगे?’’
सासंद ने कहा, ‘‘हम नोटिस का जवाब देंगे।’’
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वडगांव शेरी सीट से उम्मीदवार टिंगरे पर पोर्श दुर्घटना मामले में आरोपियों को बचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप है।
पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को सुबह कथित तौर पर शराब के नशे में धुत 17 वर्षीय एक लड़के ने बहुत तेज रफ्तार में चलाई जा रही पोर्श कार से दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी थी, जिनमें से एक महिला थी। इस घटना में दोनों की मौत हो गयी थी।
भाषा प्रीति गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बड़े नेता तहसीलों में रैली नहीं करते: अजित ने मोदी…
11 hours agoईडी की जांच से बचने के लिए भाजपा नीत गठबंधन…
12 hours agoमहाराष्ट्र में सब चाहते हैं कि चुनाव के बाद महायुति…
14 hours ago