महाराष्ट्र में हिस्ट्रीशीटर की रिहाई पर समर्थकों ने जश्न में निकाली मोटरसाइकिल-कार रैली, मामला दर्ज |

महाराष्ट्र में हिस्ट्रीशीटर की रिहाई पर समर्थकों ने जश्न में निकाली मोटरसाइकिल-कार रैली, मामला दर्ज

महाराष्ट्र में हिस्ट्रीशीटर की रिहाई पर समर्थकों ने जश्न में निकाली मोटरसाइकिल-कार रैली, मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 12:31 AM IST
,
Published Date: January 10, 2025 12:31 am IST

पुणे, नौ जनवरी (भाषा) पुणे के एक हिस्ट्रीशीटर को केंद्रीय कारागार से रिहाई मिलने की खुशी मनाते हुए उसके समर्थकों ने शहर के यरवदा इलाके में मोटरसाइकिल और कार रैली निकाली, जिसपर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रफुल्ल उर्फ ​​गुड्ड्या कासबे के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे यरवदा सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही वह जेल से बाहर निकला तो उसके स्वागत में 50 से अधिक समर्थकों ने मोटरसाइकिल और कार रैली निकाली। इन बदमाशों ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और नारे लगाकर यरवदा में लोगों के मन में डर पैदा करने की कोशिश की।’’

यरवदा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कासबे, उसके 11 सहयोगियों और करीब 40 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कासबे हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में था।

भाषा

यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers