Anurag Thakur on OTT platform

‘अश्लीलता और अभद्र भाषा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी’, OTT को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

'अश्लीलता और अभद्र भाषा रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी', OTT को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2023 / 10:41 AM IST
,
Published Date: March 20, 2023 10:34 am IST

नागपुर : Anurag Thakur on OTT platform : ओटीटी मंचों पर प्रसारित सामग्री के खिलाफ शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है और सरकार इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी।

Read More : ‘सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये’ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Anurag Thakur on OTT platform : यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ओटीटी मंचों पर प्रसारित सामग्री में अश्लीलता और अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन मंचों को रचनात्मकता के लिए स्वतंत्रता दी गई है ना कि अश्लीलता के लिए। जब कोई सीमा पार करता है, तब रचनात्मकता के नाम गालियां देने को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘यदि नियमों में परिवर्तन करने की जरूरत पड़ी, तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संकोच नहीं करेगा। यह अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा।’’

Read More : MP Weather Update: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी, अगले दो दिनों को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers