नागपुर, 25 मार्च (भाषा) नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के सिलसिले में 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह बात कही।
नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस हिंसा के समय प्रसारित की गई सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है और उन्हें अपलोड करने में शामिल कुछ लोगों की पहचान की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर में मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विहिप के विरोध प्रदर्शन के दौरान पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी‘चादर’ जलाए जाने की निराधार अफवाह फैलने पर 17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी हुई।
हिंसा में पुलिस उपायुक्त स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हिंसा के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
सिंघल ने कहा, ‘‘हिंसा के लिए कम से कम 13 मामले दर्ज किए गए हैं और 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।’’
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)