ठाणे में ट्रक चालक से 15 लाख रुपये वसूलने का प्रयास करने पर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज |

ठाणे में ट्रक चालक से 15 लाख रुपये वसूलने का प्रयास करने पर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

ठाणे में ट्रक चालक से 15 लाख रुपये वसूलने का प्रयास करने पर छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

:   Modified Date:  July 7, 2024 / 02:50 PM IST, Published Date : July 7, 2024/2:50 pm IST

ठाणे, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने उन छह लोगों पर मामला दर्ज किया है जिन्होंने कथित तौर पर खुद को पत्रकार बताकर लोहे की सरिया से लदे ट्रक के चालक से ठाणे से गुजरने देने के बदले 15 लाख रुपये की मांग की। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना शुक्रवार सुबह की है, जब ट्रक नवी मुंबई के पानवेल से न्हावा शेवा रोड से होते हुए राजस्थान के जयपुर की ओर जा रहा था।

कोनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे आरोपियों ने भिवंडी क्षेत्र के राजनोली नाका पर एक पुल के नीचे ट्रक को रोक लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताया और ट्रक को आगे जाने के लिए चालक से 15 लाख रुपये की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात समेत छह लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)