Shivaji Maharaj Statue Collapsed update: Action on Contractor and One other person

Shivaji Maharaj Statue Collapsed: 9 महीने में ही ढह गई शिवाजी महराज की 35 फीट प्रतिमा, ठेकेदार के खिलाफ लिया गया ये बड़ा एक्शन

9 महीने में ही ढह गई शिवाजी महराज की 35 फीट प्रतिमा, ठेकेदार के खिलाफ लिया गया ये बड़ा एक्शन, Shivaji Maharaj Statue Collapsed update: Action on Contractor and One other person

Edited By :   Modified Date:  August 27, 2024 / 01:08 PM IST, Published Date : August 27, 2024/11:13 am IST

मुंबई: Shivaji Maharaj Statue Collapsed महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सिंधुदुर्ग की मालवण तहसील में राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा योद्धा सम्राट की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे गिर गई। पिछले साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस पर इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।

Read More : MP Governor Mangu Bhai Patel Health: अचानक अस्पताल में भर्ती हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डॉक्टरों की निगरानी में हो रहा इलाज, जानें क्या हुआ 

Shivaji Maharaj Statue Collapsed इस घटना से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी और विपक्षी दलों ने उस पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि प्रतिमा का डिजाइन और निर्माण भारतीय नौसेना द्वारा किया गया था। सोमवार शाम को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक सहायक अभियंता ने मालवण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ठेकेदार जयदीप आप्टे और ‘स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट’ चेतन पाटिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Read More : MP News : होटल के अंदर इस हाल में थे युवक और युवती, गांव वालों ने लॉक कर दिया दरवाजा, और फिर… 

उन्होंने बताया कि उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन (सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers